Surprise Me!

Raees से Costao तक, हर फिल्म में अपनी एक्टिंग से Nawazuddin Siddiqui ने डाली जान

2025-05-19 135 Dailymotion

फिल्म इंडस्ट्री के मंझे हुए कलाकारों में शामिल एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का आज खास दिन है। 19 मई 1974 में जन्मे एक्टर आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। फिल्म इंडस्ट्री में आमिर खान की फिल्म ‘सरफरोश’ से शुरुआत करने वाले सिद्दीकी ने खुद को बड़े पर्दे पर साबित करने के लिए काफी मेहनत की है। अपनी शानदार एक्टिंग के बाद एक जब उन्हें पहचान और फैंस का प्यार मिला तो फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इसके बाद उन्होंने फैंस को ‘रईस’ से लेकर ‘कोस्टाओ’ जैसी फिल्मों का तोहफा दिया।

#NawazuddinSiddiqui #HappyBirthdayNawazuddin #51YearsOfNawaz #BollywoodLegend #VersatileActor #GangsOfWasseypur #Raees #KickMovie #BajrangiBhaijaan #ManjhiTheMountainMan #Coasto #Zee5Original #NSDAlumni #BollywoodJourney #ActorParExcellence #FromStruggleToStardom #IndianCinema #LegendaryPerformance #InspiringJourney #BollywoodGem